हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, मंडी प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान

कोरोना वायरस पर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

डीसी मंडी
DC mandi

By

Published : Apr 8, 2020, 1:13 PM IST

मंडी: निजामुद्दिन मरकज से लौटे कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है. मंडी में कई स्थानों पर तबलीगी जमातियों के छिपे होने और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही है.

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है है कि अफवाहों पर न ध्यान दें और न अफवाह फैलाने का काम करें.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह जिला प्रशासन की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकता है. मीडिया के माध्यम से प्रशासन की ओर से दी जा रही जानकारियों को भी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि धर्म विशेष को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह समाज के लिए सही संदेश नहीं है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस अब कड़ी नजर रखे हुए हैं और ऐसे लोगों को सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि तबलीगी जमात से जुड़े कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद धर्म विशेष को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details