हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी मंडी में राज्य स्तरीय देव महाकुंभ कराने की तैयारी, प्रदेश के देवी-देवताओं को किया जाएगा आमंत्रित

छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में आने वाले समय में पहली बार देव महाकुंभ का आयोजन किया (State level Dev Mahakumbh in Mandi)जाएगा,जिसमें मंडी सहित कुल्लू, शिमला, सिरमौर, चंबा, लाहौल स्पीति सहित पूरे प्रदेश के प्रतिष्ठित देवी -देवताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

देव महाकुंभ कराने की तैयारी
देव महाकुंभ कराने की तैयारी

By

Published : May 19, 2022, 12:21 PM IST

मंडी:छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में आने वाले समय में पहली बार देव महाकुंभ का आयोजन किया (State level Dev Mahakumbh in Mandi)जाएगा,जिसमें मंडी सहित कुल्लू, शिमला, सिरमौर, चंबा, लाहौल स्पीति सहित पूरे प्रदेश के प्रतिष्ठित देवी -देवताओं को आमंत्रित किया जाएगा. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस बारे में समिति के सुझाव मांगे है. उपायुक्त ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला और अनूठा देव समागम होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी देव परंपरा से जोड़ने और इसके संवर्धन में सहायता मिलेगी.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा:उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने देव परंपराओं में युवाओं के घटते सहयोग पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यदि देव परंपराओं और संस्कृति को आगे लेकर जाना है तो युवाओं की सहभागिता होना बहुत जरूरी है.

देव महाकुंभ कराने के सुझाव का स्वागत :वहीं ,सर्व देवता समिति मंडी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि देव समाज के लिए जो कार्य प्रदेश के मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर ने किए वह आज तक कोई नहीं कर पाया. शिवपाल शर्मा ने कहा कि डीसी मंडी ने छोटी काशी में प्रदेश स्तर का देव महाकुंभ करवाने का सुझाव दिया, जोंकि एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन और सरकार की इसमें सहमति बन जाएगी तो देव समाज इस कार्यक्रम को करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में अधिकतर कारदारों ने भाग लेकर सुझाव दिए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details