धर्मपुर/मंडीःहिमाचल किसान सभा खंड कमेटी धर्मपुर ने यहां पैदा होने वाली फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और खरीद केंद्र तथा मार्केटिंग की दुविधाएं प्रदान करने की सरकार से मांग की है. सभा के खंड अध्यक्ष रणताज राणा, सचिव रामचन्द ठाकुर ने बताया कि धर्मपुर खंड में वर्तमान में कोई भी फसल क्रय-विक्रय केंद्र सरकार ने नही खोला है. जिस कारण जो भी पैदावार यहां होती है उसके पूरे दाम किसानों को नहीं मिलते हैं.
कोई मार्केट सुविधा उपलब्ध नहीं
यहां पर मक्की,आम, कीन्नू, गलगल, कचालू, अदरक हल्दी इत्यादि फसलें यहां पर जरूरत से ज्यादा पैदा होती हैं, लेकिन उन्हें बिक्री करने के लिए कोई मार्केट सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस कारण किसानों को उनकी मेहनत का पूरा दाम नही मिल पाता है. इस बारे पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर की डेढ़ दर्जन पंचायतों में टनों के हिसाब से आम पैदा होता है. लेकिन बिक्री केंद्र न होने से वह हर साल खराब होता है.
इस दिशा में कोई प्रगति नहीं
हालांकि वर्तमान सरकार में बागवानी मंत्री भी यहीं से हैं लेकिन तीन साल में इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है. इसी प्रकार मक्की की फसल को बेचने का कोई प्रबंध नही है.