हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मृतक हंसराज के परिजनों ने की सरकार से गुहार, विदेश से जल्द लाया जाए बेटे का शव

सुंदरनगर उपमंडल के युवक हंसराज का पार्थिव शरीर अभी तक सऊदी अरब के जद्दा शहर में ही पड़ा है. मृतक का परिवार अंतिम संस्कार के लिए मृतक के शरीर का इंतजार कर रहा है. इसी को लेकर नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में परिजन एसडीएम सुंदरनगर से मिले और पार्थिव शरीर को पैतृक गांव में लाने की मांग की.

memorandum to SDM Sundernagar
एसडीएम सुंदरनगर को ज्ञापन सौंपा

By

Published : May 11, 2020, 9:03 PM IST

सुंदरनगर: वैश्विक कोरोना महामारी से पहले सुंदरनगर उपमंडल के युवक हंसराज निवासी जयदेवी का पार्थिव शरीर अभी तक सऊदी अरब के जद्दा शहर में ही पड़ा है. मृतक का परिवार अंतिम संस्कार के लिए अभी तक मृतक के शरीर का इंतजार कर रहा है.

इस संदर्भ में नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में परिजनों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुंदरनगर से मिला और मृतक के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव में लाने की मांग की.

वीडियो.

ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि भारतीय दूतावास ने पार्थिव शरीर को अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आरंभ होने पर तुरंत भेजने का आश्वासन दिया था. अब खाड़ी देशों से भारत के लिए विशेष उड़ानें शुरू की गई है. इसलिए मृतक का परिवार स्थानीय प्रशासन नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार, सांसद मंडी एवं हिमाचल सरकार से आवेदन कर रहा है कि मृतक हंसराज के पार्थिव शरीर को तुरंत भारत लाया जाए, ताकि शोक ग्रस्त परिवार अपने पुत्र का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कर सके.

साथ ही परिवार इस अथाह शौक से आगे बढ़ कर जीवन यापन करने में समर्थ हो सके. इस अवसर पर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी मांग पत्र एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से भेजा गया.

ये भी पढ़ें:टल्ली होकर किया FB LIVE...और फैला दी कोरोना की झूठी अफवाह, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details