हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'वीरभद्र सिंह के प्रभाव का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग', CM बोले- मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए उकसाया जा रहा

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को सुझाव देते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के प्रभाव का सदुपयोग किया जाए न कि दुरुपयोग. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने दम पर राजनीति में कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन वे वीरभद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल करके आगे बढ़ने के फिराक में है.

वीरभद्र सिंह और जयराम ठाकुर

By

Published : May 4, 2019, 11:05 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में राजनीतिक पार्टियां वोट की अपील के लिए जनता के बीच पहुंच रही है. चुनावी प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले बोल रहे हैं, इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर भी खूब तंज कसे जा रहे हैं.

वीरभद्र सिंह और जयराम ठाकुर

हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के बीच टक्कर है. दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसके साथ ही नेताओं में वाक युद्ध भी छिड़ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सत्ता के नशे में चूर करार दिया है.

हालांकि जयराम ठाकुर पर दिए गए बयानों पर सीएम से पूछे जाने पर वे इतना ही कह रहे हैं कि वे वीरभद्र सिंह के बयानों का अकसर जवाब नहीं देते हैं और वे उनका सम्मान करते हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों में भी इसी बात को दोहराया, लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को नसीहत भी दे डाली.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह अकसर अपनी पार्टी की गड़बड़ी के बारे में बात करते आए हैं और कई बार वे इन बातों का सार्वजनिक मंच से भी जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है.

पढ़ेंः सीएम का अग्निहोत्री पर पलटवार, 'मैं जयराम हूं मुझे वीरभद्र बनने की आवश्यकता नहीं'

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को सुझाव देते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह के प्रभाव का सदुपयोग किया जाए न कि दुरुपयोग. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने दम पर राजनीति में कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे वीरभद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल करके आगे बढ़ने की फिराक में है.

खुद पर की गई बयानबाजी को लेकर सीएम ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई की बात की जाए तो अकसर ऐसा होता है और वीरभद्र सिंह वरिष्ठ हैं इसलिए वे उनके बारे में कुछ नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग उनको मेरे बारे में गलत बयान देने के लिए उकसा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details