हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी शहर का नाम बदल सकते हैं सीएम जयराम, बोले- जनता लेगी अंतिम फैसला

मंडी शहर का नाम बदला जा सकता है. जिसके संकेत द्रंग पहुंचे सीएम जयराम ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद नाम बदलने के पक्षधर हैं.

द्रंग में सीएम जयराम

By

Published : Feb 22, 2019, 9:11 PM IST

मंडी: छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर का नाम बदल सकता है. जिसके संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद मंडी शहर का नाम बदलने के पक्षधर हैं.

द्रंग कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से मंडी शहर का नाम बदलने के पक्षधर हैं, हालांकि उन्होंने नाम बदलने का ये सारा मामला जनता पर छोड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर शहर का नाम बदला जाता है तो ये हिमाचल के इतिहास में पहली बार होगा.

सीएम जयराम ने कहा कि मंडी शहर को मांडव्य ऋषि की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले कल ही शिवरात्रि महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला है. अब तक शिवरात्रि महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कागजों में दर्जा नहीं मिला था.

द्रंग में सीएम जयराम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी का नाम लेने अकसर लोग मार्केट के बारे सोचता है, ऐसे में कन्फ्यूजन हो जाता है. उन्होंने कहा कि आज मंडी प्राचीन नाम को फिर से उजागर करने की जरूरत आंकी जा रही है. हालांकि उन्होंने इसका फैसला जनता पर छोड़ दिया है. सीएम ने कहा कि उन्हें लोगों से इस संबंध में सुझाव मिले हैं. सभी के सुझाव के साथ ही आगे बढ़ा जाएगा.

इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा में 127 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए. इस दौरान आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और सासंद रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details