मंडी: अरबों रुपये से भरी पड़ी कमरूनाग झील की सफाई कार्य शुरू हो गया है. पांच दिनों तक चलने वाले इस सफाई कार्य के दौरान काम में लगे लोग आपस में बातचीत नहीं करेंगे. इस झील में हर साल श्रद्धालु श्रद्धा के अनुसार सोना चांदी व नकदी चढ़ाते हैं. जिसे झील से निकाला नहीं जाता है.
ये भी पढ़े:राजभवन के इस टेबल पर भुट्टो को झुकाया था इंदिरा ने, शिमला में जगह-जगह ताजा हैं समझौते की यादें
जानकारी के अनुसार शिकारी देवी से लौटने के बाद बड़ा देव कमरूनाग की मूर्ति को नजरबंद कर (लेप लगाकर) देवता की पवित्र झील के देवता को जगाया गया. देवता के गूर ने रात के अंधेरे में झील की परिक्रमा की और कमरूनाग झील के देवता को पुकारने के बाद देवता के देवलू को 'खेल' आ गई.
जिसके बाद 'खेल' कर रहे देवलू में प्रकट हुए झील देवता से बड़ा देव कमरूनाग के गूर ने बात की और हार द्वार की रक्षा करने का आशीर्वाद लिया. जाग के बाद रविवार सुबह कमरूनाग झील की सफाई का काम शुरू किया गया. हर तीन साल बाद कमरूनाग झील की सफाई का काम होता है. इस साल देवता का नया सूरजपखा भी बनाया गया है, जो लगातार 5 दिन देव कमरूनाग मंदिर में विराजमान रहेगा.