सुंदरनगर: मंडी जिला में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. कमेटी ने पुलिस और स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय कर्मचारियों की मौजूदगी में जिला मंडी के सुंदरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू से एक बालिग व नाबालिग लड़कों सहित दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. इनमें लड़के ठारू गांव से संबंधित है और नाबालिग लड़कियां सेरीकोठी व बल्ह क्षेत्र की है.
कमेटी की ओर से आगामी कार्रवाई के लिए मंडी मुख्यालय ले गए हैं और नाबालिग लड़के को ओपन शेल्टर होम और लड़कियों को वन-स्टैप सेंटर मंडी में रखा गया है. मामले में एक लड़का बालिग पाया गया है और अन्य को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. मामले में लड़कों के नाबालिग लड़कियों के साथ शादी करने का अंदेशा जताया जा रहा है.