हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल

उपमंडल करसोग के चमोनाला के समीप शिमला-करसोग मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त. हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये. जिसमें दो घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

By

Published : Dec 13, 2020, 4:51 PM IST

Car ACCIDENT
करसोग में गहरी खाई में गिरी कार

मंडीः उपमंडल करसोग के चमोनाला के समीप शिमला-करसोग मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोग घायल हो गए. जिसमें दो व्यक्तियों को शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं.

चालक सहित पति-पत्नी सवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह शिमला से करसोग की ओर जा रही एक ऑल्टो कार एचपी 30- 7119 जैसे ही चमोनाला के समीप पहुंची अचानक अन्यंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस कार में चालक सहित पति-पत्नी सवार थे.

बताया जा रहा है कि तीनों ही लोग शिमला की ओर जा रहे थे. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी को चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

घायलों की पहचान

घायलों में मीनचंद पुत्र शोभाराम गांव राजोगड़ा शोरशन तहसील करसोग उम्र 33 वर्ष, रक्षा देवी पत्नी मीनचंद उम्र 28 वर्ष व चालकरूप सिंह पुत्र भाग चन्द गांव मेहरन तहसील करसोग का रहने वाला शामिल है. एसडीपीओ करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details