मंडी: देशभर में जारी कर्फ्यू के दौरान मंडी जिला की बीएसएल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महिला से 5000 एमएल देसी शराब और एक व्यक्ति से 15 हजार एमएल लाहन बरामद की है. बहरहाल, आरोपियों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बीएसएल पुलिस टीम कोरोना वारयस के दौरान जारी कर्फ्यू में गश्त पर पलौहटा गांव में मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस को पलौहटा में दो लोगों के अवैध शराब का धंधा किए जाने की सूचना मिली.
इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के कब्जे से 5000 एमएल देसी अवैध शराब और हरी राम से 15000 एमएल लाहन बरामद किया. पुलिस ने पकड़ी गई अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान फॉरेस्ट कोआपरेशन डिपो स्यांजी की ओर मौजूद थे. इसी दौरान मौके पर एक कार नंबर एचपी-33एबी-3339 आई. इस पर पुलिस टीम ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से कर्फ्यू के दौरान बाहर घूमने को लेकर जांच की, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.