हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहर में गिरे बैलों का वीडियो बनाते रहे लोग, दुकानदार ने बचाई बेजुबानों की जान

मंडी जिला की ग्राम पंचायत बग्गी के नेकराम ने बीबीएमबी नहर में डूबते बैलों को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. नेकराम आज तक अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों लोगों और आवारा पशुओं को एक नया जीवन दे चुके हैं.

By

Published : Jun 30, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:10 PM IST

Nekram of Baggi Panchayat
लोगों की सहायता से बैल को नहर से निकालते नेकराम.

मंडी:जिला की ग्राम पंचायत बग्गी के नेकराम अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों लोगों और आवारा पशुओं को एक नया जीवन दे चुके हैं. नेकराम ने एक बार फिर बीबीएमबी नहर में डूबते हुए बैलों को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है.

दरअसल, बग्गी क्षेत्र में बीबीएमबी नहर के किनारे आवारा बैल घास चर रहे थे. इस दौरान अचानक एक बैल नहर में जा गिरा. धक्का लगने से बैल नहर में जा गिरे. बैल तैरते-तैरते कुछ दूरी पर जा पहुंचे और इतने में लोगों का जमवाड़ा भी लग गया. लोग अपने-अपने मोबाइल को निकाल कर फोटो और वीडियो बनाने लग गए, लेकिन जब बग्गी के नेकराम को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में गिरे बैलों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला.

वीडियो.

बता दें कि नेकराम आज तक सैकड़ों लोगों के साथ-साथ पशुओं को डूबने से बचा चुके हैं. नेकराम बग्गी चौक में सब्जी की दुकान करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैलों के नहर में डूबने की सूचना मिलने पर नेकराम दुकान को खुला छोड़ कर मौके पर पहुंचे और बैलों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. लोगों ने रस्सी का प्रबंध कर नेकराम की बैलों को बाहर निकालने में मदद की.

नेकराम ने बताया कि अगर समय पर जानकारी मिल जाती, तो तीनों बैल नहर से निकाले जा सकते थे. दो बैलों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तीसरे बैल को बाहर निकालने से पहले वो काफी दूर जा चुका था. उन्होंने कहा कि तीसरा बैल धनोटू तक तैरता हुआ चला गया था, लेकिन किसी ने भी इस बैल को बाहर निकालने में कोई सहायता नहीं की और मुझे इस बात का हमेशा मलाल रहेगा.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन से सुरक्षा किट मुहैया करवाने की मांग की है, ताकि नहर में रेस्क्यू के दौरान मदद मिल सके. मामले की जानकारी देते हुए बीबीएमबी के अधिशाषी अभियंता एसपी शर्मा ने कहा कि जो लोग अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों व आवारा पशुओं की जान बचाने का काम कर रहे हैं. उन्हें बीबीएमबी प्रबंधन जल्द ही सुरक्षा किट मुहैया करवाएगा.

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details