लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, तो वहीं अब मंगलवार को मौसम के थोड़ा साफ होने के बाद बीआरओ की मशीनरी सड़कों पर जमी हुई बर्फ को हटाने में जुट गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था अभी भी ठप है. ऐसे में माइनस डिग्री तापमान में बिजली बोर्ड के कर्मचारी खंभों पर चढ़कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
मंगलवार सुबह से ही लाहौल घाटी के केलांग से दारचा और केलांग से सिसु सड़क मार्ग पर बीआरओ की मशीन बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है. लाहुल घाटी में दो दिनों से बर्फबारी के कारण लोग अपने घरों में दुबककर रह गए हैं. रोहतांग दर्रा के अलावा अटल टनल रोहतांग के दोनों पोर्टल, बारालाचा, कुंजुम दर्रा और बंजार के जलोड़ी दर्रा पर जमकर बर्फबारी हुई है. ऐसे में सीमा सड़क संगठन ने मनाली-केलांग-दारचा सड़क से बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है.