लाहौल स्पीतिः जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हल गांव में मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए रिकांगपिओ भेजा गया है.
पुलिस को हल गांल के पटवारी से घटना की जानकारी मिली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला. कार में फंसे दिल्ली निवासी मोहित यादव की मौत हो चुकी थी, जबकि हरियाणा निवासी समीर व जॉनी की हालत गंभीर बनी हुई थी. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रिकांगपिओ भेजा गया है.