हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति: पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 युवक की मौत, 2 गंभीर घायल

By

Published : Jun 23, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:28 AM IST

लाहौल-स्पीति के हल गांव में सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हुए हैं. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि युवक हरियाणा से स्पीति घाटी घूमने आए थे. यहां पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

car-accident-in-lahul-spiti-valley
car-accident-in-lahul-spiti-valley

लाहौल स्पीतिः जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हल गांव में मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए रिकांगपिओ भेजा गया है.

पुलिस को हल गांल के पटवारी से घटना की जानकारी मिली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला. कार में फंसे दिल्ली निवासी मोहित यादव की मौत हो चुकी थी, जबकि हरियाणा निवासी समीर व जॉनी की हालत गंभीर बनी हुई थी. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रिकांगपिओ भेजा गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि युवक हरियाणा से स्पीति घाटी घूमने आए थे. यहां पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details