कुल्लू: कुल्लू में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की. कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री ने विभिन्न कल्याण योजनाओं पर बीते वित्त वर्ष में खर्च की गई राशि का ब्यौरा दिया.
बैठक के दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि गृह निर्माण अनुदान के रूप में 1.15 करोड़ रुपये खर्च कर 84 परिवारों को लाभान्वित किया गया है. अन्तरजातीय विवाह पुरस्कार योजना में 16 नव दम्पतियों को सात लाख रुपये वितरित किए गए. वहीं, 299 विकलांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर 24 लाख की राशि व्यय की गई है. शेष राशि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं पर व्यय की गई.
वित्त वर्ष 2019-20 के प्रथम तिमाही के लिए 23.40 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इसमें से गृह निर्माण अनुदान के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों, एकल नारी और विधवा महिलाओं को 1.30 लाख रुपये प्रति लाभार्थी मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े- पारंपरिक वाद्य यंत्रों की तान पर जमकर हुआ डंडारस, छतराडी जातर मेले में उमड़ी हाजारों लोगों की भीड़
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत द्वितीय चरण में 13 गांवों का चयन किया गया है. प्रत्येक गांव के लिऐ 20 लाख रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की जा रही है. इसके लिए जिला व ग्रामीण स्तरीय समितियों का गठन जिला में कर लिया गया है.