हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी मनाली के बुरुआ में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, पर्यटक की मौत

पर्यटन नगरी मनाली के साथ रखते सोलंग नाला में शनिवार देर शाम के समय एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पैराग्लाइडर में सवार पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया.

By

Published : May 19, 2019, 9:27 PM IST

अस्पताल में पड़ा मृतक का शव

कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली के साथ रखते सोलंग नाला में शनिवार देर शाम के समय एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में पैराग्लाइडर में सवार पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच को शव को कब्जे में ले लिया है.

अस्पताल में मृतक का शव

बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम बरुआ में पैराग्लाइडर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस कारण पैराग्लाइडर में सवार पर्यटक और पायलट जमीन पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत मनाली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया और घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कर लिया.

मृतक पर्यटक की पहचान अमनदीप निवासी मोहाली पंजाब और घायल पायलट की पहचान रणवीर के रूप में हुई है.

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घायल पायलट का भी मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details