हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू दशहरा के लिए होगी पार्किंग की विशेष व्यवस्था, 18 जगहें चिन्हित

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने छोटे-बड़े वाहनों का पार्किंग के लिए 18 पार्किंग स्थल चिह्नित किए है. 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक वाहनों को चिह्नित स्थलों या अपने निजी परिसरों में खड़ा किया जाए.

जिला प्रशासन द्वारा 18 पार्किंग स्थल चिह्नित

By

Published : Sep 29, 2019, 2:29 PM IST

कूल्लु: अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान लोंगो को गाड़ियों की पार्किंग के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए जिला में कुछ स्थान चिह्नित किए है.

यातायात को सुचारू बनाए रखने तथा वाहनों को खड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने मौहल से बाशिंग तक कुल 18 पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं. 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक वाहन इन स्थलों पर खड़े किए जा सकते हैं.

जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू शहर में मिनी सचिवालय, मोनाल कैफे के सामने, अखाड़ा बाजार टापू पुल, विपाशा मार्केट ब्यासा मोड़ और पैट्रोल पंप गांधीनगर में छोटे वाहनों के लिए पेड पार्किंग की व्यवस्था की गई है. छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए कैलाश थिएटर परिसर सरवरी में व्यवस्था की गई है.

इनके अलावा ओएलएस स्कूल के पास वन विभाग के मैदान, कालेज मैदान, सब्जी मंडी अखाड़ा बाजार, सरवरी की बैक साइट मार्केट, डीएवी मौहल, कैंब्रिज स्कूल मौहल, होटल सरवरी पार्किंग परिसर, लंकाबेकर और भूतनाथ मंदिर परिसर में छोटे वाहनों की पार्किंग की जाएगी.

इसके साथ ही राफ्टिंग साइट पिरडी, पुलिस लाइन बाशिंग और भूतनाथ पुल से महिला थाने तक भी छोटे-बड़े वाहन खड़े किए जाएगें. जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि 7 से 15 अक्तूबर तक इन्हीं चिह्नित स्थलों या अपने निजी परिसरों में वाहन खड़े किए जाएं.

ये भी पढ़ें: स्पेशल: नाहन में आज भी मिट्टी और उपले से बनी सांझी माता की पूजा से शुरू होती है नवरात्रि

ABOUT THE AUTHOR

...view details