कूल्लु: अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान लोंगो को गाड़ियों की पार्किंग के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए जिला में कुछ स्थान चिह्नित किए है.
यातायात को सुचारू बनाए रखने तथा वाहनों को खड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने मौहल से बाशिंग तक कुल 18 पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं. 7 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक वाहन इन स्थलों पर खड़े किए जा सकते हैं.
जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू शहर में मिनी सचिवालय, मोनाल कैफे के सामने, अखाड़ा बाजार टापू पुल, विपाशा मार्केट ब्यासा मोड़ और पैट्रोल पंप गांधीनगर में छोटे वाहनों के लिए पेड पार्किंग की व्यवस्था की गई है. छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए कैलाश थिएटर परिसर सरवरी में व्यवस्था की गई है.