कुल्लू: बरसात के आखिरी दौर में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्क्रब टाइफस के मामले आने शुरू हो गए हैं. कुल्लू में स्क्रब टाइफस के दो और नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कुल 11 लोग स्क्रब टाइफस की चपेट में आ चुके हैं.
इन मरीजों का कुल्लू अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है. लगातार आ रहे मामले को लेकर लोग भी स्क्रब टाइफस को लेकर चिंतित है. बता दें कि सबसे पहला स्क्रब टाइफस का पॉजिटिव केस पीणी के कझियारी की, औट के पल्चार, रूआडू पिपलागे, बंजार के जलोट शलवाड़ और बालागरान, जिभी क्षेत्र से सामने आए थे. इसके बाद भी छह लोग स्क्रब टाइफस से ग्रसित पाए गए.