हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में स्क्रब टाइफस के हुए 11 मरीज, सीएमओ ने लोगों से की ये अपील

जिला कुल्लू में स्क्रब टाइफस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन के पूरी तरह से सर्तक रहने के बाद भी अभी तक जिले में कुल 11 लोग स्क्रब टाइफस की चपेट में आ चुके हैं.

स्क्रब टाइफस

By

Published : Sep 11, 2019, 8:10 AM IST

कुल्लू: बरसात के आखिरी दौर में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्क्रब टाइफस के मामले आने शुरू हो गए हैं. कुल्लू में स्क्रब टाइफस के दो और नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कुल 11 लोग स्क्रब टाइफस की चपेट में आ चुके हैं.


इन मरीजों का कुल्लू अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है. लगातार आ रहे मामले को लेकर लोग भी स्क्रब टाइफस को लेकर चिंतित है. बता दें कि सबसे पहला स्क्रब टाइफस का पॉजिटिव केस पीणी के कझियारी की, औट के पल्चार, रूआडू पिपलागे, बंजार के जलोट शलवाड़ और बालागरान, जिभी क्षेत्र से सामने आए थे. इसके बाद भी छह लोग स्क्रब टाइफस से ग्रसित पाए गए.

वीडियो


विभाग की माने तो लोगों को स्क्रब टाइफस को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है.

ये भी पढे़- चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बने भवन को निजी कंपनी को किराए पर देने का आरोप, प्रशासन ने किया इनकार


सीएमओ डॉ. सुशील ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रब टाइफस की दवाइयां मुफ्त उपलब्ध हैं. मानसून अपने आखिरी दौर में है और ऐसे में इस रोग के अधिक होने की आशंका बहुत कम रहती है, लेकिन फिर भी लोगों को ऐतिहात के तौर पर अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details