हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामशिला रिवर राफ्टिंग वाहन पार्किंग में रेहड़ी-फहड़ी ने किया अवैध कब्जा, पर्यटक परेशान - रामशिला रिवर राफ्टिंग वाहन पार्किंग

कुल्लू का रामशिला रिवर राफ्टिंग पॉइंट इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. लेकिन वाहनों की पार्किंग ना होने के चलते सैलानियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रेहड़ी फहड़ी वालों ने पार्किंग वाली भूमि पर कब्जा कर लिया है. जिसके कारण पर्यटक अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पर मजबूर हैं. (Street vendors occupied parking in Ramshila)

Street vendors occupied parking in Ramshila.
रामशिला रिवर राफ्टिंग वाहन पार्किंग में रेहड़ी-फहड़ी ने किया अवैध कब्जा.

By

Published : Dec 23, 2022, 4:04 PM IST

रामशिला रिवर राफ्टिंग वाहन पार्किंग में अवैध कब्जा.

कुल्लू:जिला कुल्लू में जहां क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं. तो वहीं, साहसिक गतिविधियों का भी सैलानी खूब मजा ले रहे हैं. ऐसे में रामशिला में रिवर राफ्टिंग पॉइंट पर भी सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है, लेकिन यहां पर वाहनों की पार्किंग ना होने के चलते सैलानियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर वन विभाग के द्वारा एक भूमि का चयन पार्किंग के लिए किया गया था, लेकिन वहां पर अवैध रूप से रेहड़ी फहड़ी वाले कब्जा कर बैठ गए हैं. (Street vendors occupied parking in Ramshila) (Tourists facing parking problem in Ramshila) (Ramshila river rafting point)

जिसके चलते अब रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन से मांग रखी है कि यहां से अवैध रूप से रेहड़ी वालों को हटाया जाए और यह भूमि पार्किंग के लिए दी जाए. बबेली रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगरूप नेगी का कहना है कि यहां पर वन विभाग ने रिवर राफ्टिंग के लिए यह भूमि दी थी और यहां पर सभी लोग अपने वाहन को पार्क करते थे, लेकिन कुछ समय से यहां पर रेहड़ी वालों ने अपना कब्जा जमा लिया है. जिस कारण अब वाहन सड़क पर ही पार्क कर रहे हैं. जिसके चलते वाहनों की दुर्घटना होने का भी अंदेशा बढ़ गया है.

अध्यक्ष जगरूप नेगी का कहना है कि यहां पर जिला प्रशासन व पंचायत के द्वारा रेहड़ी वालों के लिए अलग से भूमि दी गई है और यहां पर कुछ लोग अवैध रूप से भी खोकों का निर्माण कर रहे हैं. वहीं, पर्यटकों से भी खाने-पीने की वस्तुओं के अधिक पैसे वसूल कर रहे हैं. रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगरूप लेगी ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से आग्रह किया कि यहां पर अवैध रूप से बसे हुए रेहड़ी वालों को हटाया जाए ताकि पर्यटकों सहित रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन को वाहनों की पार्किंग के लिए जगह मिल सके. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और पार्किंग के लिए दी गई भूमि से अवैध रेहड़ी वालों को जल्द हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 31 दिसंबर तक 80 फीसदी होटल बुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details