कुल्लू: जिला कुल्लू के सरवरी में ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल को पिछले कुछ माह से यातायात के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी कुछ वाहन चालक अपने जीवन को खतरे में डालकर पुल से आवाजाही कर रहे हैं.
जान खतरे में डाल भूतनाथ पुल से गुजर रहे वाहन चालक, एक तरफ झुक चुका है ब्रिज
भूतनाथ पुल में दरारें आने और एक तरफ झुकने के कारण पुल से वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी थी. प्रशासन ने पुल के दोनों और चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं, लेकिन लोग अभी भी अपने दोपहिया और छोटे वाहनों के साथ पुल से गुजर रहे हैं.
बता दें कि भूतनाथ पुल में दरारें आने और एक तरफ झुकने के कारण पुल से वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी थी. प्रशासन ने पुल के दोनों और चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं, लेकिन लोग अभी भी अपने दोपहिया और छोटे वाहनों के साथ पुल से गुजर रहे हैं. लोगों की लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है. दोपहिया और छोटे वाहन चालकों के तेज रफ्तार से गुजरने के कारण पुल पर पैदल चलने वाले लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है.
वही, डीसी कुल्लू यूनुस का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली है. पुल पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए जाएंगे.