कुल्लू : शिमला की रहने वाली वन रक्षक हिंद प्रिया कर्फ्यू के चलते ऑफिस नहीं जा पा रहीं, तो संकट की घड़ी में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए घर पर मास्क तैयार करने का फैसला किया. पिछले करीब एक सप्ताह से हिंद प्रिया ने जरूरतमंदों के लिए घर पर करीब 500 मास्क तैयार किए हैं. उनके प्रयासों की वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सराहना की है.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ट्विटर पर हिंद प्रिया के प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा है कि उनका ये प्रयास इस संकट की घड़ी में मील का पत्थर साबित होगा.
वन रक्षक हिंद प्रिया के प्रयासों की मंत्री ने की सराहना बता दें देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहा है. कर्फ्यू के चलते दफ्तर बंद होने के कारण हिंद प्रिया घर पर जरूरतमंदों व गरीबों के लिए मास्क सिलने का काम कर रही हैं.
पिछले करीब एक सप्ताह से हिंद प्रिया ने जरूरतमंदों के लिए घर पर करीब 500 मास्क तैयार किए हैं हिंद प्रिया ने कहा कि बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं है और ऐसे में गरीब लोगों को भी मास्क की आवश्यकता है. हिंद प्रिया मूल रूप से रोहड़ू के भामनोली गांव की रहने वाली हैं. पिछले 1 सप्ताह से वह स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क व सेनिटाइजर, घरों से बाहर न निकलने के लिए भी जागरूक कर रही हैं.