कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू की जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है. वहीं, जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने घर के समीप जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान वह आग की चपेट में आ गया. अब पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला दलाशनी पंचायत का है. बीती शाम जब दलाशनी के जंगल में आग भड़क गई और देखते ही देखते दलाशनी निवासी वीर सिंह के घर पहुंच गई. ऐसे में वीर सिंह और अन्य लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन तभी वीर सिंह आग के बीच गिर गया और वह बुरी तरह से झुलस गया.
ग्रामीणों पहले उसे इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. आग से झुलसे वीर सिंह को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया, लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही वीर सिंह की मौत हो गई. ऐसे में अब भुंतर पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.