हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लूः सरसाड़ी के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें, 2 घंटे तक बंद रहा भुंतर-मणिकर्ण रोड

कुल्लू के भुंतर-मणिकर्ण रोड़ पर सरसाड़ी के पास पहाड़ी से चट्टानें गिर गई. इससे करीब 2 घंटे तक सड़क बंद रही. विभाग का कहना है कि सुबह साढ़े नौ बजे भू-स्खलन से सड़क बंद होने सूचना मिली थी. 12 बजे से पहले सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा दिया गया था.

LAND SLIDE IN SARSADI KULLU
सरसाड़ी के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें,

By

Published : Mar 16, 2021, 8:43 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू के भुंतर-मणिकर्ण रोड़ पर सरसाड़ी के पास पहाड़ी से चट्टानें गिर गई. इससे करीब 2 घंटे तक सड़क बंद रही. मंगलवार सुबह को हुए इस भू-स्खलन से दोनों तरफ कई गाड़ियां फंस गई और कई पर्यटक वाहन भी इस दौरान फंसे रहे. इससे लोगों और पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इससे कुल्लू आने वाले लोगों को भी आगे जाने में मुश्किल हुई. कई लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा.

पढ़ेंः-वैक्सिनेशन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी- सुरेखा चोपड़ा

12 बजे बहाल हो गई थी सड़क

राहत की बात रही कि भू-स्खलन से किसी व्यक्ति व वाहनों को क्षति नहीं पहुंची. लोक निर्माण विभाग ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा और सड़क को बहाल करवाया. मशीन के जरिए चट्टानों को सड़क से हटाया गया.

विभाग का कहना है कि सुबह साढ़े नौ बजे भू-स्खलन से सड़क बंद होने सूचना मिली थी. 12 बजे से पहले सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा दिया गया था. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आकाश सूद ने कहा कि पहाड़ी से अचानक भू-स्खलन हुआ. 2 घंटे के भीतर सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया.

पढ़ें:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार, 800 रुपए किराया तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details