कुल्लू:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज आनी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा आनी में एक साथ कई इमारतें गिरने से बड़ा नुकसान हुआ है, लोग अपने जीवन भर की कमाई लगाकर घर बनाते हैं. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जयराम ठाकुर ने कहा लोगों ने वक्त रहते खतरे के जद में आने वाली इमारतों को खाली कर दिया था. इस तरह की प्रक्रिया पहले भी अपनाई जानी चाहिए थी. जहां भी किसी प्रकार का खतरा था, उसका निपटारा बारिश के पहले करना चाहिए था. सरकार इस तरह की तैयारियां पहले करती तो बहुत सी जानें बचाई जा सकती थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा पहली बार प्रदेश में राशन की कमी हुई. सड़कें बंद होने से लोगों तक राशन नहीं पहुंच पाया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार को प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. लोगों को आपदा में वह राहत नहीं मिल रही, जिसका सरकार दावा कर रही है. 50 किलोमीटर के दायरे में सरकार ने एक मशीन लगाई है. जबकि सड़कें जगह-जगह से टूटी हुई हैं. इस तरह से काम करने से चीजें सही नहीं हो पाएगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करना पड़ेगा. सरकार और मशीनें लगानी चाहिए. प्रदेश में मशीनों की कोई कमी नहीं हैं.