कुल्लू: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गठित स्पेशल एक्सपर्ट कमेटी को होटल्सकीरिपोर्ट 31 मार्च तक एनजीटी में देनी होगी. प्रदेश सरकार ने सितंबर में मनाली के 699 होटल्सकी जांच रिपोर्ट एनजीटी को दे दी है. अब मनाली के होटल्सकी अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी.
एनजीटी ने जांच रिपोर्ट की अपने स्तर पर जांच करने के लिए 11 सदस्य टीम का गठन किया है. टीमने मनाली के होटलों में गुप्त रूप से दबिश देकर रिपोर्ट तैयार की है. ऐसे में होटल एसोसिएशन मनाली की नजर भी एनजीटी की अगली सुनवाई पर टिकी है. एनजीटी प्रदेश सरकार की सौंपी जांच रिपोर्ट का स्पेशल एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के साथ मिलान करेगी.
उल्लेखनीय है कि एनजीटी मनाली के करीब 1700 होटल्स की जांच कर रही है. पहले चरण में 699 होटल्स की जांच कर दी गई है. इसमें 40 फीसदी होटल्स में कई कमियां पाई गई हैं. पंजीकृत होटल्स के पास न तो होटल्स को चलाने के लिए पर्यटन विभाग की अनुमति है और न ही प्रदूषण बोर्ड, आईपीएच और टीसीपी की एनओसी मिली है. इतना ही नहीं दर्जनों होटल्स में टैक्स चोरी के मामले भी सामने आए हैं.