कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार सभी जिलों में हेलीपोर्ट बनाने वाली है. इसी कड़ी में पर्यटन विभाग ने कुल्लू जिला में भी हेलीपोर्ट बनने की दिशा में काम शुरु कर दिया है. कुल्लू जिला में सबसे पहले हेलीपोर्ट बनाने के लिए पिरडी की भूमि चुनी गई थी, जो कि कुल्लू मुख्यालय के साथ लगती है. लेकिन अब मनाली के साथ ग्रीन टैक्स बैरियर के पास इस हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. पर्यटन विभाग के अनुसार पिरडी में चयनित भूमि के साथ लगती जगह पर ही बिजली महादेव रोपवे बन रहा है और 5 किलोमीटर की दूरी पर ही भुंतर हवाई अड्डा भी है. जिसके चलते यहां एफसीए केस में काफी दिक्कतें पेश आ सकती हैं.
मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट:इन्हीं दिक्कतों के चलते अब यह हेलीपोर्ट पिरडी की जगह मनाली में बनेगा. इसके लिए विभाग द्वारा ग्रीन टैक्स बैरियर के पास 1 हेक्टेयर भूमि भी हेलीपोर्ट के लिए चिन्हित कर ली गई है और एफसीए का केस भी आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.