हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल दत्तात्रेय करेंगे कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ, दोपहर बाद शुरू होगी भगवान रघुनाथ रथयात्रा

हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभआरंभ करेंगे. साथ ही भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा में भी शामिल रहेंगे.

governor will inaugurate kullu dushehra festival today

By

Published : Oct 8, 2019, 9:18 AM IST

कुल्लूः विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का मंगलवार को आगाज हो रहा है. ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ आरंभ किया जाएगा. भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा कुल्लू के ढालपुर मैदान से मंगलवार को दोपहर बाद शुरू की जाएगी. इस भव्य रथयात्रा में हिमाचल के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के बाद राज्यपाल शाम को छह बजे विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव कुल्लू दशहरा-2019 का विधिवत उद्धघाटन करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति ने उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. समिति के अध्यक्ष एवं वन, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर स्वयं दिन भर कुल्लू में ही रहे और उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः कुल्लू दशहरा में पहली बार दिखेगा ये भव्य नजारा, विश्व शांति के लिए 2000 बजंतरी एक साथ करेंगे देवताओं का आवाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details