कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे सहित पूरी घाटी में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, रोहतांग सहित लाहौल की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से ताजा हिमपात शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रे में हो रहे ताजा हिमपात से छोटे वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें हो गई है.
लंबे समय के बाद ऐसा हुआ है कि जब रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा में भी मई महीने में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मढ़ी और रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से पर्यटन नगरी मनाली में ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते शाम के समय मनाली व उसके साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़े हैं.