मनालीः पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में और जिला लाहौल स्पीति में बुधवार से हो रही बर्फबारी से घाटी के बाशिदों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घाटी में हो रही बर्फबारी अब घाटी के बाशिदों के लिए आफत बन कर बरस रही है.
मनाली में बुधावार से खराब मौसम के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा पर अब तक पांच फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है. इसके अलावा मढ़ी में दो फिट, गुलाबा और सोलंगनाला में एक फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है.
मनाली के उपरी क्षेत्रों में बिजली सेवा ठप और सड़कें बंद हो गई हैं और घाटी के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं, बात करें जिला लाहौल स्पीति की तो कोकसर में ढाई फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांद दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीती का देश दुनिया से संपर्क कट गया है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी और मनाली घूमने आए पर्यटक काफी खुश हैं.
मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि मनाली घूमने और बर्फ देखने के लिए मनाली आए हैं और उनका बर्फ देखने का सपना पूरा हो गया है. पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने कभी पहले बर्फ नहीं देखी है और मनाली आकर काफी खुश हैं. पर्यटकों का कहना है कि बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं, लेकिन साथ ही दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ रहा है.