कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बीते 5 सालों में भाजपा विकास कार्यों को पूरा नहीं कर पाई. जिसके चलते आज उन्हें अपनी साख बचाने के लिए दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर के नेता विधानसभा चुनावों में लाने पड़ रहे हैं. वहीं, मनाली में 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. (Bhupinder Singh Hooda on Himachal Government)
कुल्लू पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हिमाचल में भाजपा सरकार हर फ्रंट पर असफल रही है और जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने का मन बना दिया है. वे यहां कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की स्थिति यह हो गई है कि बाहरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गली-गली वोट मांगने के लिए बुलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना किला बचाने के लिए पीएम को बुलाना पड़ रहा है. स्वयं तो पूरे पांच साल असफल रहे अब मोदी के नाम से नैय्या पार लगाने की असफल कोशिश की जा रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल सरकार जाने वाली है और यह बड़े नेताओं को लेकर माहौल बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला है.