हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'जयराम जी' को अपनी साख बचाने के लिए PM को बुलाना पड़ रहा, गली-गली घूम रहे बाहरी राज्यों के CM: हुड्डा

कुल्लू पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हिमाचल में भाजपा सरकार हर फ्रंट पर असफल रही है और जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने का मन बना दिया है. वे यहां कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की स्थिति यह हो गई है कि बाहरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गली-गली वोट मांगने के लिए बुलाना पड़ रहा है. (Bhupinder Singh Hooda on Himachal Government)

Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda
कुल्लू में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस वार्ता.

By

Published : Nov 7, 2022, 4:05 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बीते 5 सालों में भाजपा विकास कार्यों को पूरा नहीं कर पाई. जिसके चलते आज उन्हें अपनी साख बचाने के लिए दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर के नेता विधानसभा चुनावों में लाने पड़ रहे हैं. वहीं, मनाली में 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. (Bhupinder Singh Hooda on Himachal Government)

कुल्लू पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हिमाचल में भाजपा सरकार हर फ्रंट पर असफल रही है और जनता ने कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने का मन बना दिया है. वे यहां कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की स्थिति यह हो गई है कि बाहरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गली-गली वोट मांगने के लिए बुलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना किला बचाने के लिए पीएम को बुलाना पड़ रहा है. स्वयं तो पूरे पांच साल असफल रहे अब मोदी के नाम से नैय्या पार लगाने की असफल कोशिश की जा रही है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल सरकार जाने वाली है और यह बड़े नेताओं को लेकर माहौल बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला है.

कुल्लू में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस वार्ता.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया था उस पर कोई काम नहीं हुआ है. जनता की जायज मांगों पर गौर नहीं हुआ. आज पूरा राज्य महंगाई से जूझ रहा है. कर्मचारियों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया और अब कांग्रेस पहली मीटिंग में ही ओपीएस बहाल करेगी. उन्होंने कहा कि बागवानों की हालत पतली कर दी है और कांग्रेस सत्ता में आते ही सेब के एमएसपी बढ़ाएगी, जबकि भाजपा ने खाद, दवाइयां मंहगी कर दी और पेटी पर भी टैक्स लगा दिया. आज प्रदेश में नौ लाख बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है जो ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट हैं. कांग्रेस सत्ता में आते ही रोजगार देना शुरु कर देगी. उन्होंने अग्निपथ योजना की भी निंदा करते हुए कहा कि 22-23 साल में रिटायर हो जवान कहां जाएगा. (Bhupinder Singh Hooda on OPS)

ये भी पढ़ें-क्या हिमाचल में उत्तराखंड जैसा रिजल्ट दोहरा पाएगी बीजेपी?, ये रहे समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details