बंजार घाटी में मुखौटा लगाकर नृत्य कर रहे ग्रामीण, अश्लील जुमलों से भगाई बुरी शक्तियां!
कुल्लू के बंजार उपमंडल में फागली उत्सव शुरू हो गया है. घाटी में ये उत्सव एक अनूठी परंपरा के साथ मनाया जाता है. इस दौरान ग्रामीणों ने लकड़ी के मुखौटे पहने और शरूली घास का चोलू बनाकर खूब नृत्य किया. यहां सदियों से इस अनूठी परंपरा को निभाया जा रहा है.
फागली उत्सव
कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल के विभिन्न गांवों में फागली उत्सव शुरू हो गया है. उत्सव के मौके पर लकड़ी के मुखौटे और शरूली घास का चोलू बनाकर ग्रामीणों ने खूब नृत्य किया. यहां सदियों से अनूठी परंपरा निभाई जा रही है.