हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना में भी नहीं थमने दिया विकास, 3500 करोड़ की विकास परियोजनाएं की शुरु: CM जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के परिधि गृह में लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू के तेगुबेहड़ में निर्मित टाइप-4 के आठ व टाइप-3 के आठ आवासीय क्वार्टर को लेकर चिकित्सकों व स्टाफ नर्स की लंबित मांग को पूरा किया गया है.

CM JAIRAM THAKUR STATEMENT ON DEVELOPMENTAL WORK AMID COVID
कोरोना में भी नहीं थमने दिया विकास

By

Published : Apr 1, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:55 PM IST

कुल्लूःहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के परिधि गृह में 5.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवनों के लोकार्पण के बाद कहा कि पिछला पूरा वर्ष कोरोना संक्रमण के संकट के बीच गुजरा है. इससे देश भर में आर्थिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस दौरान तकनीक का भरपूर उपयोग करके वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 3500 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए.

चिकित्सकों व स्टाफ नर्स की लंबित मांग पूरी

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू के तेगुबेहड़ में निर्मित टाइप-4 के आठ व टाइप-3 के आठ आवासीय क्वार्टर को लेकर चिकित्सकों व स्टाफ नर्स की लंबित मांग को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया और इन भवनों का निर्माण भी इसी दौर के बीच पूरा किया गया है. कोरोना संकट से निपटने में जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी भूमिका का निर्वहन करके एक मिसाल कायम की है, उसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.

तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी के साथ फैल रहा है और हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना की दूसरी लहर और अधिक खतरनाक है जो सभी के लिए चिंता की बात है. इस वायरस को अधिक गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए और सावधानी व सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे पूर्व की भांति आम जनमानस को संक्रमण से बचाव के लिए और अधिक तत्परता के साथ कार्य करें. जीवन बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए मानक संचालन प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती.

पर्यटन क्षेत्र को बड़ा नुकसान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले वर्ष विशेषकर पर्यटन क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा. प्रदेश में अभी तक पर्यटकों के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन एसओपी में निर्धारित मानदण्डों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है. पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोना संक्रमण दूसरी बार तेजी से फैल रही है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिलों विशेषकर ऊना व सोलन में मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

पढ़ें:दर्दनाक हादसा: कुमारसैन में 500 मीटर नीचे लुढ़की कार, 3 युवकों की मौत

कारगर साबित हो रही कोरोना वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन तैयार की है, जो काफी कारगर साबित हुई है. आज से यह वैक्सीन 45 वर्ष की आयु के लोगों को भी लगनी शुरू हो गई है. वैक्सीन संक्रमण से बचाव करेगी, लेकिन लोग जब भी घर से बाहर काम के लिए निकलें तो मास्क का उपयोग, परस्पर दूरी और सैनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करें.

कठिन परिस्थितियों के बीच आया बजट

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस साल का बजट सबसे कठिन परिस्थितियों के बीच पारित किया गया और ऐसा कठिन दौर इससे पहले इतिहास में कभी नहीं आया. बावजूद इसके बजट में विकास कार्यों व सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान की गई है और पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में अनेक विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य अगले एक-दो माह के भीतर पूरे हो रहे हैं और वह जल्द ही इनके लोकार्पण के लिए जिला का दौरा करेंगे.

पढ़ेंःहिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details