हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: किन्नौर में सड़क पर आ गिरा पहाड़, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही ठप्प

किन्नौर के पुरबनी झूला के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. जिस कारण एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है.

पुरबनी में हुआ लैंडस्लाइड

By

Published : May 6, 2019, 10:55 AM IST

किन्नौर: जिले के कल्पा खण्ड के पुरबनी झूला के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन होने से एनएच-5 पर पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है और मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है. जिस कारण काजा की ओर जाने वाले सैकड़ों पर्यटक वाहनों वहां फंस गए हैं.

पुरबनी में हुआ लैंडस्लाइड

बता दें कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे पुरबनी झूला के पास चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, भूस्खलन के कारण एनएच-5 बाधित हो गया है. वहीं, बीआरओ की तरफ से एनएच बहाली के लिए मशीन लगा दी गई है. बीआरओ का कहना है कि जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.

भूस्खलन के कारण बंद हुआ एनएच-5

गौरतलब है कि इन दिनों जिला के अप्पर किन्नौर की तरफ नेशनल हाइवे के वाइंडिंग का काम भी चला हुआ है, जिसके चलते चट्टान काटने के लिए हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है. वाइंडिंग के कारण चट्टानें कमजोर हो गई हैं और हल्की बारिश के कारण भी चट्टानें टूटकर एनएच पर गिर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details