हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

किन्नौर के युवारीनगी चेक के जंगल में मिला शावक तेंदुए का शव. जंगल के रास्ते जा रहे स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद वन विभाग को किया सूचित.

कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

By

Published : May 29, 2019, 10:34 PM IST

किन्नौर: कल्पा खंड के तहत युवारीनगी के जंगल में बुधवार दोपहर एक शावक तेंदुए का शव मिला है. जंगल के रास्ते जा रहे स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया. विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है.

कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

मामले में कल्पा के रेंजर ऑफिसर विनोद रानटा ने बताया कि जंगल के रास्ते से जा रहे स्थानीय लोगों ने शावक तेंदुए के शव को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर विभाग की तरफ से बीओ कल्पा, फॉरेस्ट गार्ड व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

विनोद रानटा ने बताया कि फिलहाल शावक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता नहीं चल पाया है. अभी तेंदुए के बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही शावक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details