रिकांग पिओ: किन्नौर जिला के रल्ली के नजदीक चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया. बुधवार दोपहर के समय एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय पहाड़ी से चट्टान गिरकर नीचे आ गई. चट्टाने को हटाने में लगी पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.
जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच पर बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच करीब पांच घंटे तक बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने का कारण सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे रल्ली के नजदीक एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान खिसक कर आ गयी. ये भी पढ़ें:बिन बुलाए मेहमान की तरह भाजपा की रैली में पहुंचे अनिल शर्मा, कुर्सी न मिलने पर लौटे वापसकरीब चार घण्टे तक एनएच बन्द रहा. वहीं, जब एनएच से जब चट्टानों को हटाने का काम चला था तो पोकलेन मशीन के ब्लेड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि साढ़े तीन बजे के करीब एनएच पांच बाधित हुआ था जिसे जब पोकलेन की सहायता से चट्टानों को हटा रहे थे तो एक व्यक्ति को पोकलेन की ब्लेड से चोट लगी थी उसे अस्पताल ले गए अभी पुलिस छानबीन में जुटी है. ये भी पढ़ें: यहां इस मान्यता के कारण छाई है हरियाली, देवी-देवता कर रहे वनों का संरक्षण!फिलहाल कड़ी मशक्क्त के बाद एनएच पांच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, एक नेपाली मजदूर के चट्टान के नीचे दबने के बारे में डीएसपी किन्नौर अमर सिंह ने बताया कि एनएच पांच पर चट्टान की चपेट में एक नेपाली मजदूर आया था जिसे पोकलेन के ब्लेड से भी चोट आई थी उसे अस्पताल ले जाते समय उसने आधे रास्ते मे दम तोड़ दिया था.