किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा जिला के अंदर कोविड के नियमों को सख्ती से लागू करते हुए जिला के सभी मेलों पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं, जिला के सबसे बड़े किन्नर कैलाश यात्रा पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है और पर्यटकों को भी किन्नर कैलाश यात्रा पर जाने की सख्त मनाही रहेगी.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती
एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी मेले स्थगित किए गए हैं, लेकिन जिला में पर्यटकों की आवाजाही लगातार देखने को मिल रही है. ऐसे में उन्होंने पर्यटको को किन्नर कैलाश की ओर जाने से सख्त मनाही की है. अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला में इसके अलावा सांगला में होली का पर्व जिला स्तर पर मनाया जाता है जिसके लिए वहां के स्थानीय मंदिर कमेटियों को होली पर्व को मनाने से मनाही की है.
अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला में जितने भी यात्राएं है सभी पर प्रतिबंध है पर्यटकों को केवल घूमने के लिए पर्यटन स्थल, कल्पा, सांगला, छितकुल, नाकों के निचले क्षेत्रों में घूमने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा पहाड़ों की ओर जाने की भी सख्त मनाही रहेगी. अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड के एतिहात को लेकर यह सब निर्देश जारी किए है.
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल के इकलौते फाइन आर्ट कॉलेज का हाल बेहाल, उधार के कमरों में हो रही पढ़ाई