किन्नौर: पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से झूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार अपने फैसलों को आए दिन बदल रही है. यह सभी फैसले जनता के हित मे नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने बसों में शत-प्रतिशत यात्रियों को बैठाने के नियम लागू किए हैं, जो सरासर गलत है और इससे अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा बना हुआ है.
जगत सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने की बात कर रही है और बसों में शत-प्रतिशत सवारियों के साथ बसें चलाने के निर्देश दे रही है, जिससे अब कोरोना संक्रमण के फैलने की पूरी संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त रहते है. उसके अलावा मैदान में उतरकर कोई काम नहीं कर रहे है और बंद कमरों से लोगों के लिए जमीन पर काम करने के फैसले लिए जा रहे हैं.