किन्नौर:जिला किन्नौर के नाको झील के जमने के बाद इस झील के ऊपर आइस स्केटिंग खेल का आयोजन हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा करवाया जा रहा है. नाको झील इन दिनों पूरी तरह जम चूकी है और इस झील की परत करीब दो से ढाई इंच मोटी जमी हुई है. हर वर्ष झील के जमने से इसके ऊपर कई तरह के साहसिक खेलों की गतिविधियां आयोजित की जाती है. इसी तरह नाको झील में हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा अब आइस स्केटिंग के कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे है. (Nako Lake Freeze In Kinnaur) (Ice Skating Camp In Kinnaur)
नाको झील विश्व के उन विख्यात झीलों में से एक है. जिसपर आइस स्केटिंग व फुटबॉल खेलों का आयोजन सर्दियों में झील के जमने के बाद शुरू किया जाता है. इस बार भी नाको झील पूरी तरह जम चुकी है. ऐसे में हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा जिलास्तरीय आइस स्केटिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो तीन दिनों तक चलेगा और मौसम खराब व बर्फबारी के चलते खेल के समय सारणी का बदलाव भी किया जा सकता है.