किन्नौर:जिले की जंगी पंचायत में नशा मुक्ति और बेटी बचाओ पर जागरुकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी.
किन्नौर स्वास्थय विभाग का जागरुकता अभियान
शिविर में किसी भी तरह का नशा करने वालों को परामर्श और मेडिकल सहायता प्रदान की गई. चिकित्सकों ने लोगों की शुगर और रक्तचाप की भी जांच की. कार्यक्रम के दौरान जंगी के स्कूली बच्चों ने लघु नाटिका और भाषण के माध्य्म से लोगों को नशा मुक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में भी जागरूक किया.