हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शुदारंग पंचायत के पूर्व प्रधान की मांग, पंचायतों तक पहुंचाया जाए राशन

रिकांगपिओ के साथ सटी पंचायत शुदारंग के पूर्व पंचायत प्रधान राजकिशोर नेगी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि है कि रोजमर्रा के वस्तुओं के वाहन पंचायत स्तर पर भेजने चाहिए जिससे बाजार में भीड़ कम होगी और कर्फ्यू के पालन के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा.

former shudarng panchayat president demand
former shudarng panchayat president demand

By

Published : Apr 3, 2020, 7:36 PM IST

किन्नौरः कोरोना वायरस संक्रमण लोगों में न फैले इसके लिए किन्नौर प्रशासन की ओर से प्रदेश सरकार के निर्देश पर कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.

प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में बाजार में रोजमर्रा के वस्तुएं खरीदने के लिए तीन घंटे के लिए ढील दी जा रही है. ऐसे में बाजार में एक साथ कई पंचायतों के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है.

वीडियो.

जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ के साथ सटी पंचायत शुदारंग के पूर्व पंचायत प्रधान राजकिशोर नेगी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि है कि पंचायतों से रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए बाजार आ रहे हैं और दुकानों के आसपास भीड़ बढ़ रही है.

ऐसे में प्रशासन यदि रोजमर्रा के वस्तुओं के वाहन पंचायत स्तर पर भेजे तो बाजार में भीड़ कम होगी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यदि रिकांगपिओ बाजार के आसपास पंचायतों में सामानों को वाहनों के जरिए भेजे तो रिकांगपिओ बाजार में भीड़ कम होगी और कर्फ्यू के पालन के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा.

बता दें कि रिकांगपिओ के आसपास छह पंचायतों के लोग रोजाना एक मात्र रिकांगपिओ बाजार में रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी के लिए आ रहे हैं. ऐसे में बाजार में इक्का-दुक्का दुकानें खुली हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details