हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी किन्नौर ने क्रिसमस और नववर्ष को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश, होटल कारोबारियों से की ये अपील

डीसी किन्नौर ने क्रिसमस और नववर्ष को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीसी ने लोगों से कोरोना काल में सावधानी बरतने की अपील है और नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है.

DC Kinnaur appeals to hoteliers not to congregate in new year
DC किन्नौर

By

Published : Dec 19, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 5:51 PM IST

किन्नौरःडीसी हेमराज बैरवा ने किन्नौर के स्थानीय नववर्ष लोसर मेले पर भीड़ एकत्रित न करने की अपील की थी, जिसका लोगों ने बखूबी पालन किया है. वहीं, अब डीसी ने नववर्ष और क्रिसमस पर भी जिला के सभी होटल व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है. डीसी ने प्रोटोकॉल तोड़ने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई

डीसी किन्नौर ने कहा कि आगामी दिनों में अब क्रिसमस और नववर्ष का कार्यक्रम बड़े होटलो में मनाया जाएगा, लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के चलते जिला के सभी होटल व्यवसायियों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक रहेगी क्योंकि जिला में कोरोना के मामले काफी बढ़ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने नववर्ष और क्रिसमस में बड़े कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई है.

वीडियो

होटल में क्षमता से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक

हालांकि व्यापार को देखते हुए होटल खुले रखे जा सकते हैं क्षमता से अधिक लोगों को होटल के अंदर प्रवेश से भी रोक रहेगी. इसके अलावा नाचन-गाने के कार्यक्रमों भी नहीं हो सकेंगे. इस पर पुलिस प्रशासन की भी नजर रहेगी ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों को न तोड़े.

ये भी पढ़ेंः केंद्र से नॉन NAAC मान्यता प्राप्त कॉलेजों को भी रूसा के तहत ग्रांट का आग्रह करेंगे : शिक्षा मंत्री

Last Updated : Dec 19, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details