किन्नौर:जिला किन्नौर के पूह ब्लॉक में पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. पंचायत समिति पूह में 15 सदस्य हैं, जिनमें 14 पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति रही. पंचायत समिति पूह ब्लॉक के चुनाव एडीएम पूह अशवनी कुमार की अध्यक्षता में किया गया.
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा
भाजपा समर्थित उम्मीदवार इन्दु किरण को अध्यक्ष पद के लिए 8 मत पड़े, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुशीला कुमारी को 6 वोट मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनिता को 8 मत और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मोहन सिंह को 6 वोट पड़े. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पूह ब्लॉक पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को एडीएम पूह अशवनी कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.