हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूह पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, इन्दु किरण बनीं अध्यक्ष

पूह पंचायत समिति पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. यहां बीजेपी समर्थित बीडीसी सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. नवनियुक्त अध्यक्षा इंदु किरण ने कहा कि पूह ब्लॉक की समस्याओं को सुनने व उनके निपटारा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

kinnaur pooh BDC 2021
kinnaur pooh BDC 2021

By

Published : Feb 7, 2021, 7:17 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के पूह ब्लॉक में पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. पंचायत समिति पूह में 15 सदस्य हैं, जिनमें 14 पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति रही. पंचायत समिति पूह ब्लॉक के चुनाव एडीएम पूह अशवनी कुमार की अध्यक्षता में किया गया.

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा

भाजपा समर्थित उम्मीदवार इन्दु किरण को अध्यक्ष पद के लिए 8 मत पड़े, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुशीला कुमारी को 6 वोट मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनिता को 8 मत और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मोहन सिंह को 6 वोट पड़े. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पूह ब्लॉक पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को एडीएम पूह अशवनी कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वीडियो.

नवनियुक्त अध्यक्षा इंदु किरण ने कहा कि पूह ब्लॉक की समस्याओं को सुनने व उनके निपटारा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. संगठन के साथ मिलकर कार्य करूंगी. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के पूह क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं, जो कई वर्षों से नहीं सुलझ पाई है, जिसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

कल्पा पंचायत समिति पर भी बीजेपी ने किया है कब्जा

गौरतलब है कि इससे पूर्व कल्पा पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थितों ने कब्जा किया है, जबकि निचार ब्लॉक समिति के चुनाव होना अभी बाकी है.

पढ़ें:धर्मशाला: 12 फरवरी तक 10वीं और 12वीं की अंतिम डेटशीट जारी करेगा HPBOSE

ABOUT THE AUTHOR

...view details