किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बीते दिनों समूचे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को सड़कों व पैदल मार्गों पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत आया.
रिकांगपिओ के सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट ठीक करवा दी गई है. वहीं, क्षेत्र के जिन हिस्सों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं थी, उन सभी इलाकों में भी स्ट्रीट लाइट लगवाई गई हैं, जिससे लोगों को अब सर्दियों में सड़कों व पैदल मार्ग में अंधेरा होने के बाद चलने-फिरने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.