हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में 43 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं उत्पादन का लक्ष्य: डॉ. अशोक कुमार - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गेहूं का उत्पादन किया जाता है. लेकिन प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जहां काफी मात्रा में गेहूं की अच्छी पैदावार होती है. वहीं, कृषि विभाग ने इस बार इन पांच जिलों में गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 43 लाख क्विंटल से अधिक का रखा है. पढ़ें पूरी खबर...(Wheat production in Himachal Pradesh)

Wheat production in Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में गेहूं का उत्पादन

By

Published : Dec 27, 2022, 12:13 PM IST

धर्मशाला:हिमाचलप्रदेश के 5 जिलों में 43 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इन जिलों में 23 हजार 1500 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की गई है. विभाग का कहना है कि बिजाई का कार्य पूर्ण होने के साथ ही हेक्टेयर एरिया के हिसाब से उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाता है. कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर व ऊना जिले में कृषि विभाग ने 43 लाख 28 हजार क्विंटल गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है. जिसमें जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 172.04 मीट्रिक टन और जिला मंडी में 115 मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है. (Wheat production in Himachal Pradesh)

5 जिलों में साढ़े 16 लाख क्विंटलसे अधिक धान उत्पादन:कृषि विभाग के अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के अंतर्गत आते 5 जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर व ऊना में 16 लाख 58 हजार 900 क्विंटल धान उत्पादन दर्ज किया गया है. इन जिलों में 77530 हेक्टेयर एरिया में धान की खेती की गई थी. इन जिलों में से सबसे अधिक धान उत्पादन जिला कांगड़ा में 124.53 मीट्रिक टन दर्ज हुआ है. जबकि हमीरपुर जिले में धान की खेती का एरिया भी कम था और उत्पादन भी सबसे कब 0.83 मीट्रिक टन दर्ज किया गया है.

वरिष्ठ विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विभाग डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 5 जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर व ऊना में 23,1500 हेक्टेयर एरिया में गेहूं की खेती की गई है. तथा उत्पादन लक्ष्य 43 लाख 28 हजार क्विंटल रखा गया है. इन जिलों में 77530 हेक्टेयर में धान की खेती की गई थी, जिसमें धान का उत्पादन 16 लाख 58 हजार 900 क्विंटल दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में हर साल बढ़ रहा लहसुन का उत्पादन, कृषि विभाग ने किसानों को दिए ये टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details