पामलपुर: कोरोना के कई मामले अब गांवों से आने लगे हैं. भले ही अब कोरोना के बढ़ते मामले कम हुए हैं लेकिन जो लोग पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेशन में हैं उन सभी का हाल जानने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार स्वयं उनके घर जा कर उनका हाल जान रहे हैं और लोगों को संजीवनी किट भी प्रदान कर रहे हैं.
विपिन परमार ने घर-घर जाकर लोगों का जाना हाल
विपिन सिंह परमार ने रविवार को सुलह विधान सभा के नाल्टी भट्टू मेंझा व कई गांवों का दौरा किया और कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर जा कर उनका हाल भी जाना. साथ ही उन्होंने संजीवनी किट भी लोगों की दी और बचाव कैसे करना है वह जानकारी भी लोगों से साझा की. विपिन परमार ने कहा कि पूरा देश और दुनिया इस महामारी की चपेट में है और इसका बचाव जनता को खुद भी करना होगा. सरकार इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है.