हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुबई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शाहपुर ITI में इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू

विश्व स्तरीय वाहन निर्माता अशोक लेलैंड मल्टीनेशनल कंपनी शाहपुर आईटीआई में 18 और 19 फरवरी को एक कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी. कंपनी के एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक राकेश शर्मा ने फोन पर बताया कि चयन होने पर इन युवाओं को एसोसिएट ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा.

ITI SHAHPUR
ITI SHAHPUR

By

Published : Feb 16, 2021, 10:15 PM IST

कांगड़ा: विदेश में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. विश्व स्तरीय वाहन निर्माता अशोक लेलैंड मल्टीनेशनल कंपनी आपके ख्वाब को पूरा करेगी. कंपनी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 18 और 19 फरवरी को एक कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी. इस अवसर पर एसोसिएट ट्रेनी के लगभग 100 पदों के लिए प्रशिक्षित और अनुभव प्राप्त युवाओं का चयन किया जाएगा.

शाहपुर आईटीआई में होंगे कैंपस इंटरव्यू

अशोक लेलैंड कंपनी का प्लांट दुबई के रस अल खैमाह में स्थित है. यहां पर विश्व स्तरीय गाड़ियों का निर्माण किया जाता है. कंपनी के एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक राकेश शर्मा ने फोन पर बताया कि चयन होने पर इन युवाओं को एसोसिएट ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा. इसकी एवज में इन्हें भारतीय मुद्रा में 20,000 रुपए से 23,000 रुपए तक मासिक सैलरी दी जाएगी. मासिक सैलरी के अलावा उनका खाना, रहना, फ्लाइट टिकट और वीजा इंश्योरेंस निशुल्क रहेगा. साथ ही अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं भी कंपनी मुहैया करवाएगी. उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को वेल्डर, पेंटर और 19 फरवरी को अन्य व्यवसायों जैसे फिटर और इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षित और अनुभव प्राप्त युवाओं का चयन किया जाएगा. इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा किसी सरकारी या निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक वर्षीय या दो वर्षीय एनसीवीटी कोर्स पास किए होने चाहिएं. इसके लिए उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इंटरव्यू के लिए होंगे ये दस्तावेज

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में आने वाले युवाओं के पास अपने वैध पासपोर्ट के अगले और पिछले पृष्ठ की रंगीन कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स विद व्हाइट बैकग्राउंड, सभी शैक्षणिक और तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, किसी कंपनी में काम किया है या कर रहे हैं तो वहां का अनुभव प्रमाण पत्र और ग्राम पंचायत के प्रधान से जारी चरित्र प्रमाण पत्र. यह चरित्र प्रमाण पत्र छह महीने से ज्यादा अवधि का नहीं बना होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को अपना रिज्यूम और अपने रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र भी साथ लाना होगा.

करीब 100 युवाओं का होगा चयन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईंजीनियर तरुण कुमार ने बताया कि आए दिन इस संस्थान में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित युवाओं को देश विदेश की नामी कंपनियों में नौकरी मिल रही हैं. इसी कड़ी में 18 -19 फरवरी को दुबई की अशोक लेलैंड कंपनी संस्थान में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों के लगभग 100 युवाओं का चयन करेगी.

ये भी पढ़ें:काजा में आइस हॉकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन, डॉ. राम लाल मारकंडा रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details