हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भटोली फकोरियां के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की कारगुजारी से तंग आकर कार्यालय में लगाया ताला, उचित कार्रवाई की मांग

लोगों का कहना है कि जब भी उन्हें पंचायत कार्यालय में किसी काम के लिए जाना पड़ता है, तो वहां अक्सर ताला लगा होता है. जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

भटोली फकोरियां के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की कारगुजारी से तंग आकर कार्यालय में लगाया ताला

By

Published : Sep 7, 2019, 10:33 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के विकास खंड देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटोली फकोरियां के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की कारगुजारी से नाखुश होकर पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया. दरअसल यहां के निवासी पिछले लगभग 6 माह से पंचायत सचिव की कारगुजारी से काफी परेशान हैं. जिस कारण उन्होंने पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया.

लोगों का कहना है कि जब भी उन्हें पंचायत कार्यालय में किसी काम के लिए जाना पड़ता है, तो वहां अक्सर ताला लगा होता है. जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि 6 माह में पंचायत में तीन सचिव बदल चुके हैं, लेकिन तीनों की कारगुजारी एक ही जैसी रही और लोग परेशान होते रहे. स्थानीय निवासियों ने इस बारे में कई बार प्रधान उपप्रधान व खंड विकास अधिकारी देहरा को सूचित किया, लेकिन इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

इस बारे में पंचायत प्रधान, उप-प्रधान ने बताया कि उनकी पंचायत में पिछले 1 वर्ष से विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित है जिसका कारण पंचायत सचिव की कारगुजारी है. उनका कहना है कि पिछले लगभग 1 वर्ष से उनकी पंचायत में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट बने हुए हैं.जबकि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनमें से कुछ काम शुरू हुए हैं जो कि आज दिन तक लटके हुए हैं.

इस बारे में खंड विकास अधिकारी देहरा राजीव सूद ने कहा कि ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय को ताला लगा दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. निष्पक्ष जांच के लिए पंचायत इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details