ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के विकास खंड देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटोली फकोरियां के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की कारगुजारी से नाखुश होकर पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया. दरअसल यहां के निवासी पिछले लगभग 6 माह से पंचायत सचिव की कारगुजारी से काफी परेशान हैं. जिस कारण उन्होंने पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया.
लोगों का कहना है कि जब भी उन्हें पंचायत कार्यालय में किसी काम के लिए जाना पड़ता है, तो वहां अक्सर ताला लगा होता है. जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि 6 माह में पंचायत में तीन सचिव बदल चुके हैं, लेकिन तीनों की कारगुजारी एक ही जैसी रही और लोग परेशान होते रहे. स्थानीय निवासियों ने इस बारे में कई बार प्रधान उपप्रधान व खंड विकास अधिकारी देहरा को सूचित किया, लेकिन इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई.