हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बैजनाथ में आकर्षक और मनोरंजक होगा शिवरात्रि महोत्सव: विधायक किशोरी लाल

By

Published : Jan 31, 2023, 5:06 PM IST

विधायक और मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने मंगलवार को राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव सभी का पर्व है और इसे राजनीति से ऊपर उठकर मिलजुल कर मनाया जाएगा. उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की. (MLA Kishori Lal on Shivratri) (Shivratri will be celebrated in Baijnath) (CPS Kishori Lal on Shivratri)

MLA Kishori Lal on Shivratri
MLA Kishori Lal on Shivratri

धर्मशाला:राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ को अधिक आकर्षक और मनोरंजक बनाने के साथ समस्त समाज की भागीदारी को सुनिश्चित बनाया जायेगा. विधायक और मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल मंगलवार को राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव लोगों की भावनाओं और आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव सभी का पर्व है और इसे राजनीति से ऊपर उठकर मिलजुल कर मनाया जाएगा.

बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक

उन्होंने महोत्सव की भव्यता और आकर्षकण को बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि क्षेत्र की खुशहाली का उत्सव है और इसका आयोजन से पुण्य प्राप्त होता है. सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि मेले को अधिक मनोरंजक बनाने और सभी की सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल और दंगल का आयोजन किया जाएगा जबकि महिलाओं के लिए रस्साकशी, मटका फोड़ इत्यादि मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि महोत्सव में बेबी शो, प्रदर्शनियां इत्यादि आकर्षण का केंद्र रहेंगी. सीपीएस किशोरी लाल ने मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीम बैजनाथ को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाने तथा लोगों को ट्रैफिक जाम इत्यादि की समस्या से जूझना ना पड़े इसके लिए वन वे ट्रैफिक का प्लान बनाने के निर्देश भी दिए. बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सलीम आजम ने की. उन्होंने कहा कि महोत्सव के आयोजन के लिये कमेटियों का गठन कर लिया गया है. ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंदर जम्वाल, सलाहकार अनुराग शर्मा, प्रदेश सचिव वीरेंद्र कटोच, रविंदर बिट्टू, नगर पंचायत कान्ता देवी, जमुना गोयल, तहसीलदार भावना सहित मेला समिति के गैर सरकारी तथा सरकारी सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Diarrhea spread in Nadaun: बर्फबारी ने रोकी CM सुक्खू की नादौन आने की राह, जायजा लेने पहुंचे सीएम के राजनीतिक सलाहकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details