धर्मशाला: सोशल मीडिया पर लेटर वायरल होने के बाद सियासी घमासान पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बयान जारी किया है. शांता ने स्थिति को साफ करते हुए शांता कुमार ने राजनीति के क्षेत्र में खुद को देश में सबसे संतुष्ट नेता बताया है.
जन्मदिन के बाद सक्रिय राजनीति से किनारा करने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है. शांता कुमार ने कहा कि वह किसी भी चीज को लेकर असंतुष्ट नहीं हैं. राजनीति में उन्हें सब कुछ मिला है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि असंतुष्ट शब्द कहकर उनकी भावना को आहत न किया जाए.
शांता कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि राजनीति से न तो उन्होंने खुद को किनारा है और ना ही करेंगे. बस वे चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में इंसान ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाता है, लिहाजा चुनावी राजनीति से खुद को दूर करने की बात की थी. उन्होंने अपने जन्मदिन से पहले अपने मन की बात कही, लेकिन इसका गलत मतलब निकाला गया. इससे वे काफी आहत हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर चौतरफा विरोध, आम जनता ने मांगी एक रुपया भीख, सरकार दिख रही बैकफुट पर