हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शांता कुमार का सुखराम पर बड़ा हमला, कहा: बिकना बिकना होता है,चाहे पैसे हो या टिकट

शांता कुमार के साथ कांगड़ा चंबा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी किशन कपूर ने लोकसभा चुनाव के लिए धर्मशाला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

प्रेस कॉनन्फ्रेंस में बीजेपी प्रत्याशी के साथ शांता कुमार और किशन कपूर

By

Published : Apr 6, 2019, 2:11 PM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे समीप आ रहे हैं. सियासत का पारा वैसे वैसे गर्म होता नजर आ रहा है. धर्मशाला में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय का उद्धाटन करते समय शांता कुमार ने पंडित सुखराम के परिवार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग सत्ता के लिए पार्टियां छोड़कर आते हैं वह लोग सिर्फ अपना सुख देखते हैं.

शांता कुमार, पूर्व सीएम

वहीं, शान्ता कुमार ने कहा कि मैं अनिल शर्मा को निष्कासित ही समझता हूं. जितना देरी से वह जाएंगे उतनी ही उनके परिवार को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि उनका बेटा मंत्रिमंडल से जाएगा और पोता बुरी तरह से हारेगा. उन्होंने कहा कि बिकना बिकना है चाहे पैसे के लिए हो चाहे टिकट के लिए हो. मेरा वश चले तो चुनाव के समय किसी को अपनी अपनी पार्टी में न आने दूं.
वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि बातों का हलवा बनाना हो तो देशी घी डालने में कोई कंजूसी नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस का घोषणा पत्र सच मे ही ढकोसला है. शांता कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग पर कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेता है और नसीहत देना उनका कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details