धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और सुंदरनगर को नगर वन योजना में शामिल किया जाएगा. इसके तहत केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से दो करोड़ की ग्रांट भी मिलेगी. नगर वन योजना के तहत चयनित नगर निकायों में इको पार्क, नव ग्रह वाटिकाएं और वन विकसित किए जाएंगे.
यह जानकारी वन मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला में सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावेड़कर की अध्यक्षता में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित वन मंत्रियों की बैठक में दी. इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में तीस राज्यों के वन मंत्रियों ने अपने-अपने राज्य की वनीकरण गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
राकेश पठानिया ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल नर्सरी कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है. इसमें स्कूल में ही बच्चे पौधों की नर्सरी तैयार करेंगे. इसके बाद नर्सरी में तैयार पौध को बच्चे अपने अपने घरों के आसपास रोपित करेंगे और इन पौधों का संरक्षण भी करेंगे.
राकेश पठानिया ने बताया कि राज्य में विद्यार्थी वन मित्र योजना भी शुरू की गई है. जिसके तहत राज्य के 374 स्कूलों के बच्चों ने 2900 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया है और इन पौधों की देखभाल भी की जा रही है.